Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जिस लड़की को 4 साल से खोज रही थी पुलिस, वह निकली पुलिस कांस्टेबल

जिस लड़की को 4 साल से खोज रही थी पुलिस, वह निकली पुलिस कांस्टेबल

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप लोग हैरान रह जाएंगे। मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव से घर छोड़कर भागी लड़की जब वापिस घर लौटी, तो वह दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल बन चुकी थी। क्या है पूरा मामला? मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के […]

Delhi Police
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2023 13:42:51 IST

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप लोग हैरान रह जाएंगे। मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव से घर छोड़कर भागी लड़की जब वापिस घर लौटी, तो वह दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल बन चुकी थी।

क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव से घर छोड़कर भागी लड़की, जब कई दिनों तक घर पर वापिस नहीं आई तो परिवार वालों को लगा कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है। जिसके बाद लड़की के पिता ने नजदीकी थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन कई दिनों की छानबीन के बाद जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार ने पूरी तरह उम्मीद छोड़ दी।

दिल्ली पुलिस की बना कांस्टेबल

पुलिस की लगातार छानबीन के बाद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार ने पूरी उम्मीद छोड़ दी, जिसके बाद अचानक एक दिन लड़की जब घर वापिस आई तो वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन चुकी थी. जब पिता ने बेटी को दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल ड्रेस देखा तो आंखें नम रह गया।

शादी के डर से छोड़ा था घर

आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण लड़की का पिता लड़की की शादी जल्दी कराना चाहता था। लेकिन अपने परिवार को गरीबी की खाई से निकालने के लिए वह पढ़- लिखकर पुलिस कांस्टेबल बनना चाहती थी. इस वजह से घर छोड़कर तैयारी करने के लिए दिल्ली में रहने लगी. दिल्ली में रहकर कड़ी मेहनत करने के बाद वो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गई. जब वो कांस्टेबल बनकर घर लौटी तो पिता का आंखें नम रह गया. इस मामले को जानकर कई लोगों ने तारीफ किया और गांव में खुशी का माहौल बन गया.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त