Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सरकार ने बढ़ाई PF निकालने की कीमत, अब निकाल सकेंगे इतनी रकम

सरकार ने बढ़ाई PF निकालने की कीमत, अब निकाल सकेंगे इतनी रकम

नई दिल्ली: सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब लोग अपने पीएफ खाते से ज्यादा कैश निकाल सकेंगे। श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी की स्थिति में EPF से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। कितनी […]

epf withdrawal
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2024 17:23:36 IST

नई दिल्ली: सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब लोग अपने पीएफ खाते से ज्यादा कैश निकाल सकेंगे। श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी की स्थिति में EPF से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है।

कितनी कीमत निकल सकेंगे

बता दें, पहले जहां कर्मचारी 50,000 रुपये तक निकाल सकते थे. वहीं अब यह सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। यह कदम खास तौर पर उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत की तरह है, जिन्हें शादी, इलाज या अन्य आवश्यक खर्चों के लिए अपने पीएफ खाते से बड़ी राशि की जरूरत पड़ती है। इतना ही नही अब लोग इलाज, घर बनाने या अन्य जरूरी कामों के लिए पीएफ से आसानी से 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे।

नियमों में बदलाव

इसके साथ ही, सरकार ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। कुछ कंपनियां जो पहले EPF के दायरे में नहीं आती थीं, अब वे भी इस सरकारी रिटायरमेंट फंड मैनेजर का हिस्सा बन सकती हैं। इससे उन कंपनियों के कर्मचारियों को भी ईपीएफ का लाभ मिल सकेगा, जिनके पास पहले से निजी रिटायरमेंट योजनाएं थीं। यह छूट उन कंपनियों को दी गई है जिनकी फंड योजनाएं 1954 में EPF की स्थापना से पहले बनाई गई थीं।

कितनी है ब्याज दर

बता दें, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) लाखों कर्मचारियों के रिटायरमेंट को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारी इसके जरिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं। कई कर्मचारियों के लिए यह जीवन भर की बचत का मुख्य स्रोत होता है। वहीं वित्तीय वर्ष 2024 के लिए EPF पर ब्याज दर 8.25% निर्धारित की गई है।

EPFO की वेबसाइट

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाकर, ‘Know your EPF Account Balance’ विकल्प का चयन करें। इसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करने पर बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 3 घंटे प्रभावित रेड लाइन मेट्रो ! यात्रियों को हुई परेशानी