Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुसलमानों से ख़ौफ़ खा रही सरकार! योगी ने 50 जिलों में निकलवाया फ्लैग-मार्च, सड़कों पर उतरे बड़े-बड़े अधिकारी, अनहोनी का डर

मुसलमानों से ख़ौफ़ खा रही सरकार! योगी ने 50 जिलों में निकलवाया फ्लैग-मार्च, सड़कों पर उतरे बड़े-बड़े अधिकारी, अनहोनी का डर

Waqf Bill: विवादित वक्फ बिल आज सदन में पेश कर दिया गया है। संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इसे सदन में रखा। इसपर चर्चा जारी है।

Waqf Bill
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2025 16:20:23 IST

Waqf Bill: विवादित वक्फ बिल आज सदन में पेश कर दिया गया है। संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इसे सदन में रखा। इसपर चर्चा जारी है। इधर सबसे बड़े राज्य यूपी में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मौलानाओं ने चेतावनी दी है कि वो सड़क पर उतरेंगे। सभी मुस्लिम युवाओं को एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। हिंसा के खतरे को भांपकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। यूपी के 50 से ज्यादा शहरों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है।

मेरठ में आरएएफ तैनात

कानपुर, प्रयागराज और संभल में प्रशासन अलर्ट है। इससे पहले योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पेश होने के बाद मेरठ में पुलिस खुफिया विभाग मिश्रित इलाकों पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ को भी तैनात किया गया है। हापुड़ सीओ ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि किसी के बहकावे में न आये। भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।

नए बिल में क्या है?

नए विधेयक के अनुसार, संपत्ति का मालिक ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या अन्य उच्च न्यायालय में अपील कर सकेगा। वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जा सकेगी। जब तक किसी ने संपत्ति वक्फ को दान नहीं की है, तब तक वह वक्फ संपत्ति नहीं होगी। भले ही उस संपत्ति पर मस्जिद क्यों न बनी हो। वक्फ बोर्ड में 2 महिलाएं और 2 अन्य धर्म के सदस्य नियुक्त किए जा सकेंगे।

 

राम का वंशज हूं…ट्रस्ट में शामिल करो! वक्फ बिल पेश होते ही क्या बोलने लगा कांग्रेस का यह मुस्लिम सांसद, वजह चौंका देगी

14 दिन बाद मिले साहिल-मुस्कान, देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी सौरभ की कातिल, नजारा देखकर सब दंग

 

Tags