Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ससुराल में मिठाई को लेकर हुई बहस में दूल्हे ने दुल्हन के छोटे भाई को मार डाला, जानिए क्या है मामला ?

ससुराल में मिठाई को लेकर हुई बहस में दूल्हे ने दुल्हन के छोटे भाई को मार डाला, जानिए क्या है मामला ?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक शादी का जश्न मातम में तब बदल गया जब एक गुस्सैल और नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के छोटे भाई की हत्या कर दी. इतना ही नहीं शादी समारोह में मिठाई विवाद होने के बाद भागने के दौरान दूल्हे ने 3 महिलाओं पर अपनी एसयूवी चढ़ा दी. मीडिया रिपोर्ट […]

groom kills bride's younger brother
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 11:05:12 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक शादी का जश्न मातम में तब बदल गया जब एक गुस्सैल और नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के छोटे भाई की हत्या कर दी. इतना ही नहीं शादी समारोह में मिठाई विवाद होने के बाद भागने के दौरान दूल्हे ने 3 महिलाओं पर अपनी एसयूवी चढ़ा दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2020 में फर्रुखाबाद के शमशाबाद इलाके में शादी के दौरान बहस हुई थी. दूल्हा मनोज कुमार अतसैनी पहाड़पुर गांव से गोविंदपुर अब्दुल्लापुर गांव में बारात लेकर आया था।

मिठाई को लेकर ससुराल में बहस

शादी में बहस का माहौल तब शुरू हुआ जब दूल्हे और उसके दोस्तों ने खराब भोजन व्यवस्था पर सवाल उठाया. मिठाई को लेकर देखते ही देखते दुल्हन के परिवार के साथ दूल्हा और उनके साथ आए दोस्तों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. दुल्हन की ओर से एक रिश्तेदार ने मामले को समझाने के लिए बीच-बचाव किया तो दूल्हे ने देसी पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी. हालांकि गोली उसे नहीं लगी लेकिन विवाद के दौरान मनोज और उसके दोस्तों ने दुल्हन के 9 वर्षीय छोटे भाई को पकड़कर अपनी एसयूवी में बैठाकर भाग गए, जो शादी में आए मेहमानों को पानी पिला रहा था. जब वे दुल्हन के छोटे भाई को लेकर भाग रहे थे तो विवाह स्थल पर उन्होंने 2 महिलाओं और एक लड़की के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूल्हे ने दुल्हन के छोटे भाई को लेकर भाग गया

दुल्हन के बड़े भाई पुनीत ने कहा कि भागने के क्रम में उन्होंने दो महिलाओं और एक किशोरी को अपनी एसयूवी से कुचल दिया. जिसमें तीनों जख्मी हो गई. हमने मनोज को कई बार फोन करके कहा कि प्रांशु को लौटने दो लेकिन उसने इंकार कर दिया. अगले दिन उसने मेरे भाई के शव को गांव में छोड़कर भाग गया।

कायमगंज सर्किल अधिकारी राजवीर सिंह गौड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शादी के दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई थी। दूल्हे ने भागने के दौरान दुल्हन के तीन रिश्तेदारों पर एक एसयूवी चढ़ा दी. प्रांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, अब रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कैसे मारा गया था।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “