Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बंट गए न हिंदू हार गया न मैं! नसीम से हारने पर भावुक सुरेश अवस्थी ने सनातनियों को सुनाया दुखड़ा

बंट गए न हिंदू हार गया न मैं! नसीम से हारने पर भावुक सुरेश अवस्थी ने सनातनियों को सुनाया दुखड़ा

नसीम सोलंकी को 69,666 मत मिले हैं जबकि सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट हासिल हुए। नसीम ने सुरेश को 8629 वोटों से हरा दिया।

UP Upchunav Result
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 13:04:37 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में भाजपा 7 और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी उपचुनाव सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है। कानपुर की सीसामाऊ सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी यहां से जीत गई हैं।

भावुक हुए भाजपा उम्मीदवार

नसीम सोलंकी को 69,666 मत मिले हैं जबकि सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट हासिल हुए। नसीम ने सुरेश को 8629 वोटों से हरा दिया। हारने पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी भावुक होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं ने एक होकर वोट नहीं किया है, इसलिए मैं हार गया हूं। सुरेश ने कहा कि हिंदू वोटों में बंटवारा हुआ है। अगर वोट नहीं बंटता तो मैं जीत जाता। बता दें कि इस सीट से बाहुबली इरफ़ान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को जीत मिली है।

इन सीटों पर हुआ चुनाव-

गाजियाबाद
मीरापुर
कटेहरी
फूलपुर
कुंदरकी
करहल
मझवां
सीसामऊ

 

मुसलमानों ने योगी पर वोटों की ऐसे की बारिश, अपना बूथ भी नहीं बचा पाएं सपा के हाजी रिजवान

हे भगवान! मुस्लिम जल्लाद बेटे को मां से हुआ प्यार, रात होते ही बनाता था शिकार, कहानी पढ़कर कांप जाएगी रूह