Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्लेन में बीड़ी पीते पकड़ा गया शख्स, बोला- ट्रेन में तो पीता हूं, सोचा यहां भी पी लूं

प्लेन में बीड़ी पीते पकड़ा गया शख्स, बोला- ट्रेन में तो पीता हूं, सोचा यहां भी पी लूं

नई दिल्ली: प्लेन में तरह-तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं. कई बार लोग बहस करते हुए पाए जाते हैं तो कई बार अन्य कारणों की वजह से चर्चा में आते हैं. लेकिन क्या आप कभी सुने या देखे हैं कि कोई प्लेन के अंदर बीड़ी पी सकता है. इन दिनों एक ऐसा ही […]

bangalore airport
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2023 12:38:01 IST

नई दिल्ली: प्लेन में तरह-तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं. कई बार लोग बहस करते हुए पाए जाते हैं तो कई बार अन्य कारणों की वजह से चर्चा में आते हैं. लेकिन क्या आप कभी सुने या देखे हैं कि कोई प्लेन के अंदर बीड़ी पी सकता है. इन दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति प्लेन के अंदर बीड़ी पीते हुए पकड़ा गया तो उन्होंने कहा कि वह ट्रेन में बीड़ी पीता है, इसलिए सोचा बीड़ी फ्लाइट में भी पी सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु पुलिस ने प्रवीण कुमार नाम के शख्स को अकासा एयरलाइंस के एक फ्लाइट के अंदर बीड़ी पीने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि प्रवीण किसी काम को लेकर अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा था. वहीं पुलिस ने प्रवीण कुमार को यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी प्रवीण ने विमान के हवा में रहने के दौरान बीड़ी जलाकर उसे पिया, इसी वजह से विमान में मौजूद यात्रियों की जान खतरे में आ गई. जानकारी के अनुसार प्रवीण एक कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में कुछ दिनों से काम कर रहा है. आरोपी प्रवीण कुनार पहली बार प्लेन में बैठा था। इस दौरान बीड़ी पीने वाले शख्स से जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह अक्सर ट्रेन यात्रा के वक्त बीड़ी पीता था। तो उसको लगा कि प्लेन में भी ये काम किया जा सकता है।

इस वजह से आरोपी प्रवीण ने विमान के अंदर बीड़ी जलाकर उसे पिया था. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला आरोपी प्रवीण एक रिश्तेदार के निधन पर बेंगलुरु जा रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमार को अभी बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags