Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पड़ोसन संग लिपटा-लिपटी कर रहा था सिपाही, पति ने पहुंचकर कर दी कुटाई, Video वायरल

पड़ोसन संग लिपटा-लिपटी कर रहा था सिपाही, पति ने पहुंचकर कर दी कुटाई, Video वायरल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक सिपाही अपनी पड़ोसन के साथ पकड़ा गया है। सिपाही का नाम नरेश कुमार बताया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पति के साथ विवाद रहता था। दोनों अक्सर झगड़ पड़ते थे। पड़ोस में रहने वाला सिपाही पति-पत्नी […]

वायरल वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2024 14:45:01 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक सिपाही अपनी पड़ोसन के साथ पकड़ा गया है। सिपाही का नाम नरेश कुमार बताया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पति के साथ विवाद रहता था। दोनों अक्सर झगड़ पड़ते थे। पड़ोस में रहने वाला सिपाही पति-पत्नी के बीच का विवाद सुलझाने आता रहता था।

इस तरह शुरू हुई आशिक़ी

लोगों का कहना है कि सिपाही ने महिला को अपना मोबाइल नंबर दिया था। उसे कहा कि तुम्हे कोई दिक्कत हो तो मुझे बताना। इसी बीच दोनों की फ़ोन पर ही आशिक़ी शुरू हो गई। दोनों के अय्याशी के बारे में पति को तब पता चला जब उन्हें रंगों हाथ पकड़ा। दरअसल सिपाही महिला के साथ एक दिन कमरे में लिपटा-लिपटी कर रहा था, तभी अचानक से पति पहुंच जाता है। पत्नी को ऐसे देखकर पति को गुस्सा आया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी।

सस्पेंड हुआ सिपाही

मामले में सीओ ने जांच बैठाई। रिपोर्ट सामने आने के बाद अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। एक्स्ट्रा मैरिटल अफयेर का जिस तरह से चलन बढ़ा है, उसे लेकर भी सब चिंता जाहिर का रहे। एक यूजर ने लिखा है कि अय्याशी ऐसे घर बर्बाद करती है।

 

जय हिंद सर जी! थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे बजरंगबली तो मिली सलामी