Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में भी टैक्स फ्री हुआ द साबरमती रिपोर्ट, योगी बोले- षड्यंत्रों का हो गया पर्दाफाश

यूपी में भी टैक्स फ्री हुआ द साबरमती रिपोर्ट, योगी बोले- षड्यंत्रों का हो गया पर्दाफाश

सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि मैं 'द साबरमती रिपोर्ट' की पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया है। वास्तविक सच्चाई को जनता के सामने फिल्म के माध्यम से रखा है। हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए। फिल्म देखने से ही वो सत्य को और नजदीक से जान सकते हैं।

Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2024 15:10:47 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। सीएम ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इसमें षड्यंत्रों का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने इस फिल्म के लिए अभिनेता विक्रांत मेसी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

पूरी टीम को बधाई

सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया है। वास्तविक सच्चाई को जनता के सामने फिल्म के माध्यम से रखा है। हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए। फिल्म देखने से ही वो सत्य को और नजदीक से जान सकते हैं।

जिन चेहरों ने षड्यंत्र किया

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिन चेहरों ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र किया। उन्हें पहचानने के साथउनका पर्दाफाश करने की भी जरूरत है। इस तरह के साहसिक कार्यक्रम को और बढ़ावा देना चाहिए। लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देख सकें इसलिए राज्य सरकार की तरह से हम फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं।

 

अडानी को तुरंत गिरफ्तार करो! राहुल ने मोदी के सामने रख दी बड़ी डिमांड, बोले-अब तो चोर को मत बचाओ