Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नाग की मौत का बदला लेने आई नागिन! पति के हत्यारे युवक को 4 बार डसा, सदमे में गांव वाले

नाग की मौत का बदला लेने आई नागिन! पति के हत्यारे युवक को 4 बार डसा, सदमे में गांव वाले

परिवार का कहना है कि नागिन के खौफ से परिवार वाले उसे रिश्तेदार के यहां भेज देते हैं लेकिन जैसे ही वहां से आता है तो उसे काट लेती है। इस वजह से पूरा परिवार डर डर कर रहता है।

Naag-Nagin
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2024 14:38:00 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव में एक अजीबोगरीब घटना घट रही है। एक युवक को बार-बार नागिन डस रही है। परिवारवालों का कहना है कि नागिन उसके बेटे को 4 बार काट चुकी है। समय से इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बच गई।

मौका देखते ही झपट ले जाती नागिन

परिवार का कहना है कि नागिन के खौफ से परिवार वाले उसे रिश्तेदार के यहां भेज देते हैं लेकिन जैसे ही वहां से आता है तो उसे काट लेती है। इस वजह से पूरा परिवार डर डर कर रहता है। युवक और उसके परिजनों का कहना है कि लड़के ने एक बार खेत में नाग-नागिन को सह में देखा। उसने नाग को लाठी से मार दिया था लेकिन नागिन बच गई थी।

नागिन ले रही बदला

अस्पताल के डॉक्टरों ने भी पुष्टि की है कि युवक को 4 बार सांप ने डसा था। नाग को मारने वाले यवक का कहना है कि कुछ महीने पहले उसने खेत में नाग-नागिन को देखा था। नाग को लाठी से मार दिया लेकिन नागिन झाड़ी में छुप गई थी। वह इस घटना को भूल गया था लेकिन 29 अगस्त को नागिन ने उसे काट लिया। इलाज के बाद वह ठीक हो गया। फिर 15 अक्टूबर को सोते समय उस काट लिया। उसकी हालत गंभीर हो गई तो डॉक्टर ने इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया। फिर 21 नवंबर और 3 दिसंबर को भी उसे नागिन ने काटा।

 

70 फीसदी मुस्लिम महिलाएं सेक्स के लिए तड़प रही, इस देश के मर्द हुए बूढ़े

180 साल पुरानी मस्जिद पर योगी ने चलवाया 5 बुलडोजर, मुस्लिमों में हड़कंप, 25000 लोग हाउस अरेस्ट

Tags

Naag-Nagin