Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी

दिल्ली पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी

  नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. यमुना का जलस्तर 206 मीटर पहुंच गया ऐसे में दिल्ली फिर बाढ़ की चपेट में आ सकती है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को […]

दिल्ली पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 09:56:32 IST

 

नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. यमुना का जलस्तर 206 मीटर पहुंच गया ऐसे में दिल्ली फिर बाढ़ की चपेट में आ सकती है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. ऐसे में बारिश के इंतजार कर रहे दिल्लीवालों के लिए बारिश किसी परेशानी से काम नहीं होगी. हालांकि बाढ़ और बारिश के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले से ही अलर्ट पर है.

निचले इलाकों में घुसा पानी

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसे में निचले इलाकों में पानी बढ़ने लगा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार लोगों को सतर्क कर रही है और सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाने की व्यवस्था कर रही है. प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए पहले ही सतर्क हो गया है.

हरियाणा से छोड़ा गया था 2.9 लाख क्यूसेक पानी

पहाड़ो पर हो रही बारिश से नदी पर बने डैम पर दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में समय-समय पर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 2.9 लाख क्यूसेक पानी बीते शनिवार को छोड़ा गया था. एक साथ काफी ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ने से निचले इलाकों की टेंशन बढ़ गई है.

206 मीटर पहुंचा जलस्तर

गौरतलब है कि एक क्यूसेक का मतलब एक सेकेंड में 28.32 लीटर पानी से होता है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था. और अब दिल्ली में 206 मीटर से ऊपर यमुना नदी का पानी चला गया है. ऐसे में दिल्ली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

झारखंड: सड़क पर पलटा अनियंत्रित डंपर, दो की मौत, पूरा हाईवे जाम