लखनऊ: सांसद और अभिनेता रवि किशन इस बार नए तरह के विवाद में हैं. घटना की शिकायत एक महिला ने की थी जो उसकी पत्नी होने का दावा कर रही थी. अब महिला ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. अपर्णा सोनी उर्फ ​​अपर्णा ठाकुर, उनकी बेटी शिनोवा और राजेश प्रेम नाथ सोनी पर गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी. साथ ही रविकिशन की कथित पत्नी होने का दावा करके 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है और अग्रिम जमानत याचिका अर्जी दाखिल की गई है. जिला जज ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 29 जुलाई की तारीख तय की है.

अंडरवर्ल्ड माफिया से है रिश्ता

दस्तावेजों के मुताबिक, फिल्म अभिनेता और सांसद रविकिशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला ने 16 अप्रैल को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मुंबई की आरोपी अपर्णा सोनी उर्फ ​​अपर्णा ठाकुर ने वादिनी को धमकी दी और कहा कि उसके अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंध हैं. यदि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आरोपी वादिनी के पति रविकिशन को 2024 में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ते समय झूठे बलात्कार के मामले में फंसाकर उनकी प्रतिष्ठा को खराब कर देंगे.

रवि किशन पर लगाए मनगढ़ंत आरोप

आगे कहा गया कि अपर्णा सोनी ने जान से मारने की धमकी दी और 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. आरोप था कि आरोपी अपर्णा ने 15 अप्रैल को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि किशन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए थे. वादिनी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी अपर्णा के साथ उनके पति राजेश सोनी, बेटी शिनोवा सोनी, बेटा सौनिक सोनी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पांडे और न्यूज टाइम्स नेशन के पत्रकार खुर्शीद खान राजू भी इस साजिश में शामिल हैं.

Also read…

Today’s top news: निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी, उमस से दिल्लीवासियों का बुरा हाल