Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के सभी जिलों में होगा एक मेडिकल कॉलेज, तेजस्वी यादव का एलान

बिहार के सभी जिलों में होगा एक मेडिकल कॉलेज, तेजस्वी यादव का एलान

पटना: बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके. बीते मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा उपहार दिया है. सदन में उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को […]

Bihar Medical College
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2023 14:37:36 IST

पटना: बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके. बीते मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा उपहार दिया है. सदन में उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे. 23 जिलों में 24 कॉलेज हैं जिनमें से 9 संचालन है और 15 जिलों में निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।

सदन में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने की घोषणा

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन की बैठक में आश्वासन दिया है कि सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के पद पर जब से मैंने जिम्मेदारी संभाली है तब से लेकर अब तक एक ही कोशिश है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे सुधार लाया जाए. हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मुहैया हो सके. इसी उद्देश्य को लेकर बिहार की महागठबंधन सरकार इस योजना पर कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 15 नए कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।

स्पेशल डेडिकेटेड टीम का गठन किया जाएग

ये पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज भी बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. बिहार में पहले से 23 जिलों में 24 मेडिकल कॉलेज हैं और इनमें से 9 कॉलेज संचालित है. अन्य पंद्रह कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा. तेजस्वी की इस घोषणा से बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी उल्लास है. उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कॉलेज खोलने के लिए जमीन उपलब्ध होना भी एक बड़ी समस्या है. इसके लिए विभाग ने स्पेशल डेडिकेटेड टीम का गठन किया जाएगा, जो जमीन मुहैया कराने की कार्य करेगा।

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, जानिए क्या है तोशाखाना का मामला