Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इस बिजनेसमैन ने बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट में दी 5 करोड़ की गाड़ी, देखकर आप भी कहेंगे-कार हो तो ऐसी

इस बिजनेसमैन ने बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट में दी 5 करोड़ की गाड़ी, देखकर आप भी कहेंगे-कार हो तो ऐसी

नई दिल्ली: हर इंसान बड़ी-बड़ी चीजें खरीदने के सपने देखते हैं और इसको पूरा करने के लिए वो कोशिश में लग जाते हैं. अगर चीज महंगी है तो उसे खरीदने में कई दिनों का वक्त भी लग जाते हैं, लेकिन अगर आपको जो चीज चाहिए वो जन्मदिन पर मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा? ऐसा […]

Indian businessman
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2024 18:02:26 IST

नई दिल्ली: हर इंसान बड़ी-बड़ी चीजें खरीदने के सपने देखते हैं और इसको पूरा करने के लिए वो कोशिश में लग जाते हैं. अगर चीज महंगी है तो उसे खरीदने में कई दिनों का वक्त भी लग जाते हैं, लेकिन अगर आपको जो चीज चाहिए वो जन्मदिन पर मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ एक बच्चे के साथ हुआ है. उसके पिता ने जन्मदिन पर पांच करोड़ की कार उसे गिफ्ट की है।

जन्मदिन पर मिली लेम्बोर्गिनी

यूएई बेस्ड बिजनेसमैन विवेक कुमार रूंगटा ने अपने बेटे के जन्मदिन पर लेम्बोर्गिनी हुराकैन उसे गिफ्ट की है. रूंगटा के बेटे तरुण ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को अपने स्पेशल गिफ्ट की जानकारी दी है. वीडियो शेयर करते हुए तरुण ने लिखा कि मेरे सपनों की कार के साथ मेरे 18वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मेरे पिता को ढेर सारा प्यार और आभार! मेरे लिए आपका प्यार और सपोर्ट सब कुछ है।

वायरल हुआ वीडियो

तरुण ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पिता और बेटे दोनों लेम्बोर्गिनी के शोरूम जाते हैं. इसमें शोरूम वाले तरुण को उनके सपनो की कार लेम्बोर्गिनी हुराकैन दिखाते हैं और कार मिलने पर तरुण वहीं केक काटते हैं. इस दौरान सभी लोग उसे बर्थडे विश भी करते हैं।

यह भी पढ़े-

IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड