Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बातों की शुरूआत गोलियों के साथ करता था ये खूंखार अपराधी, ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में

बातों की शुरूआत गोलियों के साथ करता था ये खूंखार अपराधी, ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में

नई दिल्ली: रांची के पुलिस ने साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें इस अपराधी ने 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा. इस अपराधी पर अलग-अलग थानों में 51 मामले दर्ज हैं. राजीव लूट, हत्या डकैती और अवैध हथियारों के केसों में सलिंप्त है. पुलिस के अनुसार साइको […]

Rajeev
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2024 09:28:03 IST

नई दिल्ली: रांची के पुलिस ने साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें इस अपराधी ने 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा. इस अपराधी पर अलग-अलग थानों में 51 मामले दर्ज हैं. राजीव लूट, हत्या डकैती और अवैध हथियारों के केसों में सलिंप्त है. पुलिस के अनुसार साइको किलर के निशाने पर बिल्डर और नामचीन हस्तियां रहा करती हैं. कई बार जेल जा चुका है और कई अपराधिक मामलों में वह फरार चल रहा था. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था.

50 से ज्यादा केस हैं दर्ज

आरोपी का नाम राजीव है .फिलहाल वह रांची के अरगोडा थाना अंतर्गत हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहता है. राजीव के पास पुलिस को पिस्तौल लोडेड अवस्था में बरामद हुई. उसके खिलाफ लालपुर थाना में कांड में 237/2024 दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि राजीव के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन अपराध में 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं. कई मामलों में जेल जा चुका है.

 

कई नामचीन लोगों पर चलाईं गोली

पुलिस के अनुसार राजीव रंजन सिंह साइको किलर है. राजीव पर 51 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या जैसी संगीन अपराध को अंजाम देने के बाद भी उसे जुर्म को लेकर कोई भी पछतावा नहीं है. आरोपी खुदी ही पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि रांची के कई बिल्डर और नामचीन लोगों पर उसने गोली चलाई है. राजीव कई चर्चित हत्याकांड में संलिप्त था . साइको किलर अपराधी को स्पीड ट्रायल चलाकर रांची पुलिस सजा दिलवाने के लिए कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़े:

नवरात्रि के नौवें दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानिए महत्व और कथा