प्रयागराज। 28 जनवरी की रात संगम नोज इलाके में मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई। हालांकि इसके बाद भी अमृत स्नान नहीं रुका और देर रात जाकर संपन्न हुआ। साल भर की तैयारी और 7,535 करोड़ खर्च करने के बाद भी योगी सरकार पर इन मौतों का दाग लग गया। सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा पूरी तरह से उतर गया है। वो कई बार भावुक होते हुए भी दिखे। विपक्ष द्वारा योगी को घेरने के बाद लोग उनके सपोर्ट में आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे हैंडल हैं, जिससे उन्हें लेकर लगातार ट्वीट हो रहे। योगी को रोते हुए देखकर लोगों का भी मन भर आया। लोगों ने उन्हें सच्चा शासक बताते हुए कहा कि अपनी प्रजा के लिए उन्होंने जो हो सका किया। षड्यंत्रकारियों की वजह से योगी रो पड़े, ऐसे लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर कहा जा रहा कि कुछ शरारतीतत्वों ने जानबूझकर भगदड़ मचाई है।
सच्चा शासक ऐसा ही होता है, जिसे अपनी प्रजा की फिक्र हो, जो प्रजा को अपना परिवार मानता हो, षड्यंत्र करने वालों तुमने एक योगी को रुलाया है भगवान भी तुम्हे
हे माफ नहीं करेंगे pic.twitter.com/YLN7tARKPS— Nitin Shukla ?? (@nshuklain) January 29, 2025
भगदड़ के बाद योगी सरकार ने 2019 कुंभ के दौरान तैनात रहे अपने दो अफसरों IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज भेज दिया है। वहां जाकर वो व्यवस्था को और बेहतर बना सके। वहीं मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों अफसर घटना की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी को देंगे।
बस कीजिए साहब आपसे नहीं हो पाया! धरी रह गई योगी के इन 5 अफसरों की धाकड़गिरी, मर गए लोग