Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शेर की तरह दहाड़ लगाती है ये छोटी बच्ची, आवाज सुन उड़े लोगों के होश

शेर की तरह दहाड़ लगाती है ये छोटी बच्ची, आवाज सुन उड़े लोगों के होश

नई दिल्ली: शेर की तरह दहाड़ निकालती एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बच्ची ने अपनी शक्तिशाली आवाज़ से दर्शकों को प्रभावित किया है. इस क्लिप को बच्ची की मां ने एक्स पर साझा किया है. इस वीडियो में बच्ची को असली शेर की दहाड़ निकालते देखा जा […]

Little Girl mimics lion roar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2024 17:12:47 IST

नई दिल्ली: शेर की तरह दहाड़ निकालती एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बच्ची ने अपनी शक्तिशाली आवाज़ से दर्शकों को प्रभावित किया है. इस क्लिप को बच्ची की मां ने एक्स पर साझा किया है. इस वीडियो में बच्ची को असली शेर की दहाड़ निकालते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि इतनी कम उम्र में ताकतवर दहाड़ पैदा करने की बच्ची की क्षमता पर हैरानी जताई जा रही है.

इस वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया, कुछ ने कहा कि इस तरह के कौशल में महारत हासिल करने में बड़ों-बड़ों की हालत खराब हो जाती है.

किसी भी चीज को बहुत तेजी से सीखते हैं बच्चे

वहीं एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट किया कि मुझे लगता है कि यह उन चीज़ों में से एक है, जो एक बच्चे के रूप में आपने नहीं सीखा है तो आप शायद इसे एक वयस्क के रूप में नहीं सीख पाएंगे. दूसरे यूजर ने लिखा कि किसी भी चीज को बच्चे बहुत तेजी से सीखते हैं और जो कुछ भी ठान लेते हैं उसे करने में सक्षम होते हैं. इसीलिए एक माता-पिता के हमेशा अपने बच्चे को यह बताना चाहिए कि इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो वे नहीं कर सकते.

यह भी पढ़े-

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग