Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में सरगर्मी बढ़ी हुई है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मदीवारों के लिए जमकर चुनाव-प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी वाले बाबा का एक बयान भी अचानक चर्चा में आ गया है। उन्होंने दिल्ली की सीएम के तौर पर एक ऐसी महिला का नाम लिया है, जिसे लेकर विवाद हो सकता है।
IITian बाबा ने एक लाइव चैट में कहा कि नुपुर शर्मा अगर दिल्ली की सीएम बनती हैं तो अच्छा रहेगा। उन्होंने नूपुर शर्मा की बहुत तारीफ भी की। IIT वाले बाबा ने कहा कि कितना बढ़िया रहेगा कि नारी शक्ति दिल्ली की सीएम बने। नूपुर शर्मा दिल्ली की सीएम बनें तो बेहतर रहेगा। उन्होंने नूपुर शर्मा को शक्तिशाली और सत्य बोलने वाली नारी बताया, वो सत्य के साथ हैं। किरण बेदी को भी भाजपा ने सीएम के लिए चुना था लेकिन नूपुर शर्मा धर्म को लेकर चलने वाली महिला हैं। आईआईटी बाबा का यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने को लेकर नुपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
कौन बनेगा दिल्ली का सीएम? IIT वाले बाबा ने बता दी सच्चाई#Delhi #DelhiElections #IITBaba #DelhiNews #DelhiElections2025 #MahaKumbh2025 #inkhabar pic.twitter.com/SmzBl7K27h
— InKhabar (@Inkhabar) January 20, 2025
आपको बता दें कि IIT वाले बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ छोड़ दिया है। उनके माता-पिता उनसे मिलने आश्रम पहुंचे थे, उससे पहले ही वो आश्रम छोड़कर चले गए। IITian बाबा हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम कर्ण सिंह हैं, जो पेशे से एडवोकेट रह चुके हैं। IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद अभय ने कुछ दिन नौकरी की और फिर अचानक से गायब हो गए। महाकुंभ में वो चर्चा में आये तो मां-बाप को पता चला लेकिन वहाँ से भी वो निकल गए।