Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Tihar Jail: तिहाड़ जेल में एक और कैदी ने तोड़ा दम, 8 दिन में 5 कैदियों की मौत

Tihar Jail: तिहाड़ जेल में एक और कैदी ने तोड़ा दम, 8 दिन में 5 कैदियों की मौत

Prisoner Death नई दिल्ली: Tihar Jail prisoner death तिहाड़ जेल में कल और एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने की वजह से मौत हुई है. हालांकि ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अब तक पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मृत्यु […]

Tihar Jail
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2021 14:06:37 IST

Prisoner Death

नई दिल्ली: Tihar Jail prisoner death तिहाड़ जेल में कल और एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने की वजह से मौत हुई है. हालांकि ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अब तक पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मृत्यु हो चुकी है. और इस मौत का कारण प्राकृतिक मौत बताया जा रहा है. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच का हुक्म दिया गया है.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि कैदी जेल में अन्डरट्रायल था, वह तिहाड़ जेल के नंबर 3 में बंद था. उसके बाद शुक्रवार को अपने सेल में बेहोश मिला था. इस दौरान उसे हॉस्पिटल जाया गया जहां डोक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब तक मौत का कोई पक्का कारण नहीं मिल पता चला है. बस अंदेशा लगाया जा रहा कि मौत की वजह प्राकृतिक है. पूरे मामले की जांच तह तक की जा रही है.

ये भी पढें:- 

Delhi Visibility : कोहरे से हुई दिल्ली की रफ्तार कम, यमुना के सटे क्षेत्रों में विजिबिलिटी शून्य

Bengal-Assam Border People Riot युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस बूथ में लगा दी आग

 

Tags

tihar jail