Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भैया बोले जाने से परेशान ऑटो वाले ने रिक्शा पर चिपकाया ऐसा नोटिस, देखती रह गई पब्लिक

भैया बोले जाने से परेशान ऑटो वाले ने रिक्शा पर चिपकाया ऐसा नोटिस, देखती रह गई पब्लिक

नई दिल्ली: अक्सर ऑटो रोकने पर महिलाएं सबसे पहले भैया बोलकर पूछती हैं कि भैया चलोगे क्या? इसी बात से तंग आकर हाल ही में एक ऑटो वाले ने अपने रिक्शा में एक ऐसा नोटिस लगा दिया जो देखते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. दरअसल ऑटो वाले ने अपने रिक्शा में जो नोटिस लगाया […]

Auto rickshaw
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2024 18:23:58 IST

नई दिल्ली: अक्सर ऑटो रोकने पर महिलाएं सबसे पहले भैया बोलकर पूछती हैं कि भैया चलोगे क्या? इसी बात से तंग आकर हाल ही में एक ऑटो वाले ने अपने रिक्शा में एक ऐसा नोटिस लगा दिया जो देखते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. दरअसल ऑटो वाले ने अपने रिक्शा में जो नोटिस लगाया है उसमें अंग्रेजी में लिखा है कि भैया छोड़कर उसे क्या-क्या कह सकते है. इन दिनों ऑटो वाले के रिक्शा में लगा ‘नो भैया’ वाला नोटिस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

ऑटो वाले ‘भैया’ कहे जाने से नराज

इंटरनेट पर वायरल हो रहे ‘नो भैया’ वाले नोटिस को पढ़कर समझा जा सकता है कि ऑटो वाला ‘भैया’ कहे जाने से वो कितना नराज है. अपने नोटिस में ये भी बताया है कि उसे ‘भैया’ छोड़कर क्या-क्या कह सकते है. इस पोस्ट को सक्स प्लेटफॉर्म पर 4 अप्रैल को शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऑटो वाले ने अपनी सीट के पीछे अंग्रेजी में लिखवा रखा है कि सुरक्षित दूरी बनाए रखें, कृपया ‘भैया’ कहकर ना बुलाएं. इसके अलावा आप मुझे भाई, दादा, बॉस या ब्रदर कहकर बुला सकते हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि मैंने एक ऑटो में आज यह देखा. इस पोस्ट को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि इस पोस्ट को 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बांद्रा वाली रिक्शा है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑटो ड्राइवर का अपना स्वैग है।

यह भी पढ़े-

Faridabad news: बिट्टू बजरंगी को फिर किया पुलिस ने गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही