Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • TMC Candidate List: टीएमसी की लिस्ट में बिहार के शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को मिला मौका

TMC Candidate List: टीएमसी की लिस्ट में बिहार के शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को मिला मौका

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपनी अपनी उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया है. इस बीच में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आज यानी 10 मार्च को 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस ने बिहार के चेहरों पर विश्वास जताई है. इसमें […]

TMC Candidate List
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2024 16:59:05 IST

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपनी अपनी उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया है. इस बीच में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आज यानी 10 मार्च को 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस ने बिहार के चेहरों पर विश्वास जताई है. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद का नाम शामिल है. टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से टिकट दिया है, जबकि कीर्ति आजाद को वर्दवान दुर्गापुर से टिकट मिला है।

भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से दिया था टिकट

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसमें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को भी बंगाल के आसनसोल से टिकट मिला था. जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पवन सिंह के बीच लड़ाई की चर्चा होने लगी थी. बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं, लेकिन इस चर्चा के बीच आसनसोल से चुनाव लड़ने से पवन सिंह पीछे हट गए. इस बात की जानकारी पवन सिंह ने एक्स पर दी थी।

तृणमूल कांग्रेस की लिस्ट में कई नए चेहरे

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची की घोषणा की. इस बार टीएमसी ने कुछ मौजूदा सांसदों को प्रत्याशी नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया है. तृणमूल कांग्रेस ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है. इसमें 12 महिलाओं का नाम शामिल है जिन्हें टिकट मिला है।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ