Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल में तीन सीटों पर TMC को मिली जीत, बीजेपी के गढ़ में भी दीदी ने मारी सेंध

बंगाल में तीन सीटों पर TMC को मिली जीत, बीजेपी के गढ़ में भी दीदी ने मारी सेंध

पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य में 6 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। तीन सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं जबकि तीन सीटों पर ममता की पार्टी आगे चल रही है।

Mamta Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 15:09:17 IST

कोलकाताः महाराष्ट्र और झारखंड़ के विधानसभा नतीजों के साथ पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। यहां एक बार फिर ममता दीदी ने कमल खिलने नहीं दिया है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) एक बार फिर बीजेपी को पछाड़ रही है।

सिताई सीट पर जीती टीएमसी

पश्चिम बंगाल की सिताई सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय ने 165984 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। यहां से बीजेपी के दिलीप कुमार चुनाव हार गए हैं। मदारीहाट विधानसभा सीट से टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी के राहुल लोहार को हराया है। इसके साथ ही नैहाटी सीट से टीएमसी के सनत डे ने बीजेपी के रूपक मित्रा को 49277 वोटों से हराया है।

इन तीन सीटों पर टीएमसी को बढ़त

तृणमूल कांग्रेस तालडांगरा विधानसभा सीट पर शुरू से ही बढ़त बनाए हुए है। वहीं हरोआ सीट पर टीएमसी उम्मीदवार रबीउल इस्लाम निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं। हरोआ विधानसभा सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं।

बीजेपी की सीट भी ले गईं दीदी

मेदिनीपुर, मदारीहाट, सिताई, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटें राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में आती हैं। ये सीटें तृणमूल कांग्रेस का गढ़ मानी जाती हैं। मदारीहाट सीट पर बीजेपी को झटका लगा है। यह सीट राज्य के उत्तरी हिस्से में आती है और इस इलाके में बीजेपी मजबूत मानी जाती है। लेकिन इस बार यहां भी ममता बनर्जी का जादू चल गया। ममता बनर्जी बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में सफल रही हैं।

सभी सीटों पर दीदी का जादू

संसदीय चुनाव में निर्वाचित विधायकों के इस्तीफे के बाद इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने लोकसभा की तर्ज पर उपचुनावों में भी अपना दबदबा कायम रखा है।

ये भी पढ़ेंः- सबसे फिसड्डी निकली राज ठाकरे की पार्टी, महाराष्ट्र चुनाव में नहीं खुला खाता

जेल से छूटे हेमंत ने सिर्फ 100 दिन में ऐसे पलटी झारखंड की बाजी, फेल हुए शिवराज-हिमंत!