Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • haryana news : पानीपत-रोहतक हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार में जिंदा जले तीन लोग

haryana news : पानीपत-रोहतक हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार में जिंदा जले तीन लोग

हरियाणा। पानीपत के इसराना में दर्दनाक हादसा हुआ है. पानीपत-रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार से टक्कर मार दी. जिससे कार में आग लग गई और कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए. करीब 45 मिनट तक कार जलती रही. हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे का बताया जा रहा है. पानीपत से गोहाना जा रही […]

panipat accident. png
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2022 14:43:47 IST

हरियाणा। पानीपत के इसराना में दर्दनाक हादसा हुआ है. पानीपत-रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार से टक्कर मार दी. जिससे कार में आग लग गई और कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए. करीब 45 मिनट तक कार जलती रही. हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे का बताया जा रहा है.

पानीपत से गोहाना जा रही थी कार

बता दें कि सोनीपत की कार नंबर एचआर 10 एसी 5675 पानीपत से गोहाना की ओर जा रही थी. इसराना अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जब तक चालक कार को संभाल पाता तब तक उसमें आग लग गई. कार में आग लगते ही इसराना अनाज मंडी व आसपास के लोग उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने शोर मचाया, लेकिन कार सवार बाहर नहीं निकल सके. कार सीएनजी चालित थी.साथ ही टक्कर के कारण कार के दरवाजे भी बंद हो गए .इस कारण कार सवार बाहर नहीं निकल सके. आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया.

45 मिनट तक जलती रही कार

करीब 45 मिनट तक कार जलती रही. कार में सवार एक भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला. लोगों ने किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया. इसके बाद फायर बिग्रेड और पुलिस पहुंची. पुलिस ने कार को तोड़ दिया. कार के अंदर तीन लोगों के शव पड़े थे.तीनों के शव बुरी तरह से जल चुके थे कि शव पहचान में नहीं आ रहे थे. बाद में शवों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया.

शवों की हुई शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि शवों की शिनाख्त नहीं हो चुकी है. कार में रखे कागज भी पूरी तरह जल गए हैं. कार के नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है. साथ ही कार सीएनजी की थी. दिल दहला देने वाली इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. कार के जलने की सूचना मिलने पर पुलिस जब तक पहुंची तब तक कार सवार तीनों जल चुके थे. वहीं जलती कार को देख लोगों की भीड़ लग गई.