लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आई है. ऑक्सीजन रीफिल सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि मौके पर मौजूद कई लोग घायल हुए हैं.. ये हादसा चिनहट पर मौजूद केटी प्लांट में हुआ है.
एसीपी विभूति खंड प्रवीण मलिक ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हुई है. साथ ही साथ कई घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, ऑक्सीजन प्लांट पर यह हादसा रिफिलिंग के दौरान गैस लीकेज की वजह से हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं प्लांट में काम कर रहे एक कर्मचारी का हाथ ब्लास्ट के दौरान बुरी तरह घायल हो गया.
टीन शेड उड़ी
इस हादसे में मौके पर मौजूद कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. धमाका इतना तेज़ था कि प्लांट के ऊपर पड़ी टीन शेड हवा में उड़ गई.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी ऑक्सीजन की कमी से दो-चार है। सरकार के तमाम दावों के बाद भी यहां कि स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद लचर साबित हो रही है. लखनऊ में जिस तरह से अचानक केस में उछाल आया उससे त्राहिमाम मच गया। ऐसे में ये दुखद घटना होना एक बड़ा नुकसान है.