Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बच्चा चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ में बांधा, फिर जमकर बरसाए लात-घूंसे

बच्चा चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ में बांधा, फिर जमकर बरसाए लात-घूंसे

रांची: झारखंड के पाकुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. महेशपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बच्चा चोरी के आरोप में गांव वालों ने दो युवकों की पेड़ से बांधकर अंधाधुंध पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद […]

Two youths were tied to a tree on charges of child theft
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 13:58:27 IST

रांची: झारखंड के पाकुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. महेशपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बच्चा चोरी के आरोप में गांव वालों ने दो युवकों की पेड़ से बांधकर अंधाधुंध पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया. पुलिस ने दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

यह मामला झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की है. यहां 32 वर्षीय बाबूराम मरांडी को गांव वालों ने बच्चा चोर के संदेह में पेड़ में बांध दिया और अंधाधुंध पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि युवक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. युवक की हरकतों को देखकर ग्रामीणों को यह आशंका हुई थी कि वह बच्चा चोर है. पोखरिया गांव के चौकीदार राजू मिर्धा ने फिलहाल महेशपुर थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बाबूराम मरांडी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं दूसरा मामला धावाबथान गांव का है. यहां बीते शनिवार की देर शाम महेशपुर बाजार से धानु राय अपने छोटे बच्चे के साथ घर लौट रहे थे, तभी सरिया गांव के रहने वाली एक महिला ने उसे देखकर बच्चा चोर बच्चा चोर का हल्ला कर दिया. महिला के शोर को सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर 35 वर्षीय धानु राय की अंधाधुंध पिटाई कर दी।

पुलिस ने गांव पहुंचकर युवक को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया

ग्रामीणों की ओर से युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने गांव पहुंचकर युवक धानु राय को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि दोनों मामलों के संदर्भ में अब तक कोई लिखित पत्र पुलिस को नहीं मिला है. महेशपुर पुलिस ने कहा कि आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है।