Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र : नवनीत राणा का तंज- 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया तो डगमगाई उद्धव सरकार

महाराष्ट्र : नवनीत राणा का तंज- 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया तो डगमगाई उद्धव सरकार

मुंबई, एक ओर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार संकट में है तो दूसरी ओर नवनीत राणा का तंज जैसे उनके घावों पर नमक का काम कर रहा है. हनुमान चालीसा विवाद में उद्धव सरकार से टक्कर लेने वाली नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सरकार की इस संकट की घड़ी में बड़ा बयान दिया है। क्या बोलीं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2022 15:26:12 IST

मुंबई, एक ओर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार संकट में है तो दूसरी ओर नवनीत राणा का तंज जैसे उनके घावों पर नमक का काम कर रहा है. हनुमान चालीसा विवाद में उद्धव सरकार से टक्कर लेने वाली नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सरकार की इस संकट की घड़ी में बड़ा बयान दिया है।

क्या बोलीं नवनीत राणा?

पिछले दिनों हनुमान चालीसा पर पाठ पढ़ने का ऐलान कर विवादों में घिरने वाली नवनीत राणा अब उद्धव सरकार के संकट की घड़ी में तंज करने से बाज नहीं आ रही हैं. जहां उन्होंने ठाकरे सरकार के इस संकट पर कहा, “मैंने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है ताकि महाराष्ट्र को संकट से बचाया जा सके.” वह कहती हैं कि मुझे तो संकटमोचक से ही उम्मीद है कि वह राज्य को इस संकट से बचाएंगे।

इतना ही नहीं वह आगे कहती हैं, यह सरकार तो अपने ही कर्मों से गिर जाएगी. बता दें, महाराष्ट्र सरकार में नवनीत राणा के पति रवि राणा भी विधायक हैं जिस वजह से नई सरकार के गठन की स्थिति में उनका रोल भी अहम होगा। ऐसे में नवनीत राणा आगे कहती हैं कि विधायक राज्य का नुकसान होता नहीं देख सकते। जल्द ही इस संकट को दूर भागना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवसेना के अंदरुनी मतभेदों से यह संकट खड़ा हो गया है।

बड़े नेता है एकनाथ शिंदे

बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता हैं। उन्हें पार्टी के बाहुबली नेताओं में शुमार किया जाता है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था तब शिवसेना और एनसीपीप विधायकों को एकजुट करने का काम एकनाथ शिंदे ने ही किया था।

एमएलसी चुनाव में हुई टूट

गौरतलब है कि सोमवार को हुए राज्य विधानपरिषद के चुनाव में शिवसेना के 11 वोट टूट गए थे। जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार प्रसाद लाड की जीत हुई। इसके बाद से ही शिंदे और उनके समर्थक विधायक गायब हैं। उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। खबरों की माने तो शिंदे विधायकों के साथ इस वक्त सूरत के ग्रैंड भगवती हॉटल में रुके हैं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें