Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जिस कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुआ दुष्कर्म, वहां मिला लावारिस बैग, बम होने की आशंका

जिस कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुआ दुष्कर्म, वहां मिला लावारिस बैग, बम होने की आशंका

कोलकाता: अभी कुछ महीनों पहले ही कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर का रेप हुआ था. वहीं अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला है. इसके बाद यहां सनसनी फैल गई है. यह बैग प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए बनाए गए धरना मंच के पास मिला था. सूचना मिलने […]

Unclaimed bag found in college where female trainee doctor was raped, fear of bomb
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2024 14:36:34 IST

कोलकाता: अभी कुछ महीनों पहले ही कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर का रेप हुआ था. वहीं अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला है. इसके बाद यहां सनसनी फैल गई है. यह बैग प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए बनाए गए धरना मंच के पास मिला था. सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है.

 

सुरक्षा पर सवाल उठाए

 

फिलहाल बम निरोधक दस्ता अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है. संदिग्ध को छोड़े जाने के बाद से यहां सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. आपको बता दें कि जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या की घटना के बाद कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लगातार सुर्खियों में है.

 

पूछताछ की है

 

वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ईडी की टीम वित्तीय अनियमितता की जांच कर रही है. आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की टीम ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर जाकर उनसे पूछताछ की है. वहीं, उनके चार और ठिकानों पर भी सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने छापेमारी की थी.

 

ईडी जांच कर रही है

 

इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के प्रदर्शक डॉ. देबाशीष सोम का घर भी था. अब इस मामले की जांच ईडी कर रही है. 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में एक जूनियर डॉक्टर का शव मिला था.

जूनियर डॉक्टर के शरीर से कपड़े गायब थे और खून बह रहा था. शरीर पर चोट के निशान भी थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. वे करीब एक महीने से हड़ताल पर हैं. वे सरकार से जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: बुर्का बांटेंगे… पहली बार मुस्लिम महिलाओं को बांटा जाएगा, शुरू हुई चुनाव की राजनीति!