Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अनियंत्रित ट्रक ने तीन स्कूली छात्राओं को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

अनियंत्रित ट्रक ने तीन स्कूली छात्राओं को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

पटना: समस्तीपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन स्कूली बच्चों को कुचल दिया, जिसमें दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर एनएच 28 का है, जहां शनिवार की सुबह स्कूल जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हालांकि इस घटना होने की वजह से […]

Uncontrolled truck crushes three school girls
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 15:09:18 IST

पटना: समस्तीपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन स्कूली बच्चों को कुचल दिया, जिसमें दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर एनएच 28 का है, जहां शनिवार की सुबह स्कूल जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हालांकि इस घटना होने की वजह से दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई.

 

घायल हो गया

 

वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र का इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. वहीं, उनके साथ जा रही चौथी लड़की बाल-बाल बच गई. मृतक बच्चियों की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत वार्ड नंबर 8 निवासी ब्रह्मदेव सिंह की बेटी स्वाति प्रिया, राजेश कुमार सिंह की बेटी कृतिका कुमारी के रूप में की गई है. उधर, घायल छात्रा की पहचान कृष्णदेव सिंह की पुत्री मीना कुमारी के रूप में की गयी है.

 

नवकाटोल जा रही थीं

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार लड़कियां एक साथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फतहपुर नवकाटोल जा रही थीं. इसी दौरान मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने सभी को कुचल दिया. इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

 

पीछा कर पकड़ लिया

 

चौथा छात्र बाल-बाल बच गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, चौथा छात्र बाल-बाल बच गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.

 

भर्ती कराया है

 

इधर, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल में एडमिट कराया है. इधर, इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष मो. फैजुल अंसारी ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घायल ड्राइवर का इलाज कराया जा रहा है. हालांकि मृतक छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 

ये भी पढ़ें: जूते मारो… राहुल  गांधी पर फेंके जाने चाहिए, दलित समुदाय शुरु करेंगे यह आंदोलन