Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तीन दिन मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 230 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद

तीन दिन मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 230 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. इस बीच भाजपा नेता एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. वहीं 28, 29, 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं. ये दौरा चुनाव को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल तीन […]

Assembly Elections 2023
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2023 10:16:26 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. इस बीच भाजपा नेता एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. वहीं 28, 29, 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं. ये दौरा चुनाव को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल तीन दिनों के दौरे पर एमपी में अमित शाह 230 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. तीन दिन में मध्य प्रदेश के दस संभागों का दौरा एवं बैठक कर 230 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन में रोड शो और महाकाल बाबा के दर्शन का प्लान है।

28 अक्टूबर का प्लान

• सबसे पहले मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 38 विधानसभा हैं।
• छिंदवाडा के जुन्नारदेव विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
• भोपाल पहुंचकर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, इन दोनों संभाग में 36 विधानसभा हैं।
• स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

29 अक्टूबर का प्लान

• खजुराहो में सागर संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 26 विधानसभाओं से आए पधाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
• रीवा में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 30 विधानसभा है।
• अमित शाह उज्जैन में रोड शो और महाकाल बाबा के दर्शन करेंगे।
• रात के समय में 29 विधानसभाओं वाले उज्जैन संभाग की बैठक करेंगे।

30 अक्टूबर का प्लान

• इंडोर संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 37 विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
• ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर और चम्बल संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 34 विधासभा हैं।
• ग्वालियर के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से अमित शाह मिलेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन