Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सड़क पर तड़प रहे मजदूर को पहुंचाया अस्पताल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सड़क पर तड़प रहे मजदूर को पहुंचाया अस्पताल

पटना: बिहार के बरबीघा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर केवटी-दयालीबीघा गांव के पास सड़क पर बेहोशी की अवस्था में एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मदद की और उसे अस्पताल पहुंचवाया.

Chirag Paswan
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 20:09:46 IST

पटना: बिहार के बरबीघा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर केवटी-दयालीबीघा गांव के पास सड़क पर बेहोशी की अवस्था में एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मदद की और उसे अस्पताल पहुंचवाया. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

आर्थिक मदद

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की. यह घटना शनिवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि सरमेरा से बरबीघा होते हुए चिराग पासवान जमुई जा रहे थे. इसी बीच केवटी गांव निवासी युगल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र पारो चौधरी सड़क पार कर रहे थे. वे मजदूरी का काम करते है, तभी तेज रफ्तार एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और आरोपी वहां से भाग निकला.

घायल मजदूर के साथ गार्ड को भी गाड़ी में बैठाया

वहीं रास्ते से आ रहे चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी रोकी और फिर एक दूसरी गाड़ी की सहायता से घायल मजदूर को बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचवाया. साथ ही एक अपने गार्ड को भी गाड़ी में बैठा दिया. इलाज के लिए 5000 की आर्थिक सहायता भी कर दी. वहीं चिराग पासवान का ये व्यवहार लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान