Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बलरामपुर: उतरौला दंगे के 41 आरोपी दोषी करार, 18 दोषमुक्त

बलरामपुर: उतरौला दंगे के 41 आरोपी दोषी करार, 18 दोषमुक्त

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में 17 साल पहले हुए साम्प्रदायिक दंगे के मामले में अपडेट सामने आया है। दरअसल, गुरुवार यानी आज अपर जिला जज ने 62 में से 41 आरोपियों को दंगा भड़काने का दोषी ठहराते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस मामले को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 20:55:00 IST

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में 17 साल पहले हुए साम्प्रदायिक दंगे के मामले में अपडेट सामने आया है। दरअसल, गुरुवार यानी आज अपर जिला जज ने 62 में से 41 आरोपियों को दंगा भड़काने का दोषी ठहराते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस मामले को लेकर अदालत शुक्रवार को सजा सुनायेगी।

दोनों पक्ष के लोग होंगे शामिल

बता दें, इस मामले को लेकर अदालत ने 18 आरोपियों को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है। आज अभियोजन पक्ष ने अदालत का फैसला सुनाये जाने के बाद यह जानकारी दी कि दो आरोपियों की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दोषियों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता व अमरनाथ गुप्ता भी शामिल हैं। उन्होनें बताया कि एडीजे न्यायालय शुक्रवार को सभी दोषियों को सजा सुनायेगी। आपको बता दें, आरोपियों में दोनों पक्षों के लोग शामिल है।

48 से ज्यादा दुकानों में हुई लूटपाट

लोक अभियोजक का कहना है कि सन 2005 में होली के अवसर पर हुए सांप्रदायिक दंगे में 48 से अधिक दुकानों में लूटपाट हुई थी। उन्होंने बताया कि इस दंगे में तत्कालीन एसडीएम आरके सिंह, सीओ आरके सोनकर, प्रभारी निरीक्षक बलराम सरोज समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय लोगों को चोटें भी आई थी। इस मामले को लेकर तत्कालीन कोतवाल की तहरीर पर उतरौला कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags