Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: ऑटो और कार के बीच ज़ोरदार टक्कर में मासूम समेत 5 की मौत

UP: ऑटो और कार के बीच ज़ोरदार टक्कर में मासूम समेत 5 की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार ऑटो और वैगनआर की आमने-सामने टक्कर हो गई. एक मासूम समेत 5 लोग इस टक्कर की चपेट में आ गए हैं. हादसे में घायल अन्य पांच लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हादसे में ऑटो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2023 19:17:33 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार ऑटो और वैगनआर की आमने-सामने टक्कर हो गई. एक मासूम समेत 5 लोग इस टक्कर की चपेट में आ गए हैं. हादसे में घायल अन्य पांच लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोगों के शव सड़क पर इधर-उधर बिखर गए.

चार लोगों की मौके पर मौत

वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े शवों को कब्ज़े में लिया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बाकी के घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई है जो ऑटो में सवार थे. दूसरी ओर गाड़ी किशोर चला रहा था जिसकी भी इस भिड़ंत में मौत हो गई है. हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शवों के कई टुकड़े हो गए थे जिन्हें पुलिस को समेटकर इकट्ठा करना पड़ा. दर्दनाक हादसे में मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए हैं जो इस हादसे को बयां करने की स्थिति में नहीं हैं.

वैगनआर और ऑटो के बीच हुई टक्कर

बताया जा रहा है कि ये हादसा लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही तेज रफ्तार वैगनआर और ऑटो के बीच हुआ है. यह ऑटो हरदोई की तरफ से अस्पताल की तरफ जा रहा था. जयपुरिया स्कूल के पास थाना कोतवाली देहात इलाके में दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई.ऑटो में सवार एक महिला पुरुष और एक मासूम की भी जान चली गई है. जहां घायलों के उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा है. उपचार के लिए ले जाते हुए एक घायल की भी मौके पर मौत हो गई. भयानक हादसे में वैगनआर कार और शवों के अंश 100 मीटर तक सड़क पर ही घिसटते चले गए.

बघौली थाना के सारीपुर हीरालाल निवासी हरिशंकर की पत्नी राम दुलारी (38) और उनकी तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता समेत सात वर्षीय पुत्रकी भी मौत हो गई है. तीनों ऑटो से अस्पताल की ओर दवाई लेने जा रहे थे. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है जहां ट्रामा सेंटर में भर्ती घायलों की हालत भी नाज़ुक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें :

SP letter To ECI : सपा ने यूपी में निष्पक्ष चुनाव के लिए टॉप ब्यूरोक्रेट्स को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा

Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला