Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Hanuman Jayanti पर सतर्क है यूपी प्रशासन, संवेदनशील इलाकों में CCTV-ड्रोन से की जाएगी निगरानी

Hanuman Jayanti पर सतर्क है यूपी प्रशासन, संवेदनशील इलाकों में CCTV-ड्रोन से की जाएगी निगरानी

लखनऊ। आज हनुमान जयंती के मौके पर देश भर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं कुछ राज्यों जैसे बंगाल, दिल्ली और यूपी में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा कई राज्यों में हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है। इस मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटे […]

Hanuman Jayanti पर सतर्क है यूपी प्रशासन
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 11:20:12 IST

लखनऊ। आज हनुमान जयंती के मौके पर देश भर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं कुछ राज्यों जैसे बंगाल, दिल्ली और यूपी में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा कई राज्यों में हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है। इस मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसको लेकर यूपी की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य के कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों पर नजर बनाए रखने के लिए CCTV-ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

शोभायात्रा के लिए नए रूट की इजाजत नहीं

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने के लिए नए रूट की इजाजत नहीं दी गई है। प्रशासन की तरफ से जिस रूट पर इजाजत दी गई है, उसी मार्ग पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर राज्य अलर्ट मोड पर है। यहां के अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

सीएम योगी ने दिए स्पष्ट निर्देश

गौरतलब है कि सीएम योगी ने एसटीएफ, एटीएस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिए गए थे। शोभायात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो। शोभायात्रा के समय माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखा जाएगा।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में विशेष इंतजाम

आज देश भर में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। देर रात इसको लेकर सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है। वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा देर रात तक अतिसंवेदनशील इलाका जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन अब कुछ दूरी पर सशर्त अनुसार यात्रा निकालने की अनुमति दे दी गई। यहां पर रूट को रेगुलराइज करने की परमिशन भी दे दी गई है।