Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: कन्नौज में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने वाले मुन्ना यादव के घर पर चला बाबा का बुलडोजर

UP: कन्नौज में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने वाले मुन्ना यादव के घर पर चला बाबा का बुलडोजर

कन्नौज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव के घर पर बाबा का बुलडोजर चला है. पुलिस-प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर पर तगड़ा एक्शन लेते हुए उसके मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की है. मुन्ना यादव के मकान के अवैध कब्जे वाले हिस्से को बुलडोजर से […]

(हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के घर पर चला बुलडोजर)
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2024 17:06:40 IST

कन्नौज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव के घर पर बाबा का बुलडोजर चला है. पुलिस-प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर पर तगड़ा एक्शन लेते हुए उसके मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की है. मुन्ना यादव के मकान के अवैध कब्जे वाले हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर ने बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाया था. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

पुलिस पर बरसाई थीं गोलियां

बता दें कि 25 दिसंबर की शाम हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पकड़ने के लिए पुलिस बिशुनगढ़ क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव गई हुई थी. इस दौरान मुन्ना यादव ने घर के अंदर से ही पुलिस टीम पर गोलियां बरसा दी थीं. इस गोलीबारी में उसका बेटा भी शामिल था. फायरिंग के दौरान सिपाही सचिन राठी को गोली लगी थी, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घर के बाहर लगाया था कैमरा

हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव ने अपने किलेनुमा घर के बाहर अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था. जिससे वो बाहर की हलचल पर नजर रखता था. सीसीटीवी कैमरों में देखकर उसने पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं. उसकी फायरिंग में गोली लगने से सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्तियों की जांच-पड़ताल की और फिर आज एक्शन लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

Kannauj Encounter: घायल सिपाही सचिन ने तोड़ा दम, हिस्ट्रीशीटर ने गोलियों से किया था छलनी