प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट 2019 जारी कर दिए हैं. कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 600 मे से 583 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. उन्हें 97.17 प्रतिशत अंक मिले हैं. गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं आईआईटी इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं. गौतम ने कहा कि उसे अपने घर और स्कूल से बहुत सपोर्ट मिला.
यूपी बोर्ड 10 वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in, www.upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
टॉप करने वाले 10 छात्र
- गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत हासिल करके पहले स्थान पाया. उन्हें 600 में से 583 अंक मिले हैं.
- शिवम ने 97.00 प्रतिशत हासिल करके दूसरा स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 582 अंक मिले हैं.
- तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83 प्रतिशत हासिल करके तीसरा स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 581 अंक मिले हैं.
- अपूर्व वैश्य ने 96.17 प्रतिशत हासिल करके चौथा स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 577 अंक मिले हैं.
- शुभांगी ने 96.17 प्रतिशत हासिल करके पांचवा स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 577 अंक मिले हैं.
- शिखा सिंह ने 95.33 प्रतिशत हासिल करके छठा स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 572 अंक मिले हैं.
- निखिल चौरसिया ने 95.33 प्रतिशत हासिल करके सातवां स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 572 अंक मिले हैं.
- हर्षिता सिंह ने 95.00 600 प्रतिशत हासिल करके आठवां स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 570 अंक मिले हैं.
- ईशा यादव ने 95.00 प्रतिशत हासिल करके नौवां स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 570 अंक मिले हैं.
- गोपाल मौर्य ने 94.83 प्रतिशत हासिल करके दसवां स्थान पाया है. उन्हें 600 में से 569 अंक मिले हैं.

कैसे करें अपना परिणाम चेक
- यूपी बोर्ड/उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, examresults.net पर लॉग ऑन करें.
- होम पेज पर कक्षा 10 के परिणामों के विवरण के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा.
- नाम और पंजीकरण संख्या जैसी अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करें.
- यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं परीक्षा के परिणाम 2019 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट-आउट रखें.
UP Board Result 2019 Scorcard: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के पांच आसान तरीके @upresults.nic.in, upmsp.edu.in
UP Board Result 2019: यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश तो इन आसान तरीकों को अपनाकर देखें परिणाम