Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Chunav 2022: यूपी में मतदान के दौरान हाथरस के भाजपा नेता की गोली लगने से मौत

UP Chunav 2022: यूपी में मतदान के दौरान हाथरस के भाजपा नेता की गोली लगने से मौत

UP Chunav 2022 नई दिल्ली, UP Chunav 2022 उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान हाथरस में एक बीजेपी नेता को गोली मार दी गयी जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. हत्या या आत्महत्या ? पुलिस अब इस मामले की जांच करने में जुटी है. फिलहाल ये […]

UP Chunav 2022:
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2022 23:22:15 IST

UP Chunav 2022

नई दिल्ली, UP Chunav 2022 उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान हाथरस में एक बीजेपी नेता को गोली मार दी गयी जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई.

हत्या या आत्महत्या ?

पुलिस अब इस मामले की जांच करने में जुटी है. फिलहाल ये पता नहीं चला है कि जिस बीजेपी नेता को गोली लगी है उन्होंने आत्महत्या की है या किसी ने उनकी हत्या की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथरस जिले में तीसरे चरण के मतदान के दौरान सिकंदरा मऊ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्णा यादव को गोली लगने से मौत हो गयी. कृष्णा यादव अपने घर की दूसरी मंज़िल पर घायल अवस्था में मिले थे. उनके सर में गोली लगी थी. घायल अवस्था में उन्हें अलीगढ स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहाँ इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी.

तमंचा और खाली खोखा बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जहां अभी भी मामले की जांच जारी है. ये कहा नहीं जा सकता कि उन्होंने आत्महत्या की या ये सब किसी की सोची समझी साजिश थी. भाजपा नेता के मौत की खबर से पार्टी में शोक है. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया. उनके कमरे से एक तमंचा और खाली खोखा भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत