नई दिल्ली, UP Chunav 2022 उत्तर प्रदेश के पीलभीत में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग बंदरों से सुरक्षा के लिए लंगूरों का सहारा लेता नज़र आया.
उत्तरप्रदेश के पीलभीत में सुरक्षित ढंग से चुनाव करवाने के लिए अब निर्वाचन आयोग की समस्या बढ़ती नज़र आ रही है. जहां 23 फरवरी को होने वाले मतदान पर अब बंदरों का साया नज़र आ रहा है.
दरअसल पीलभीत में 23 फरवरी में होने वाले मतदान के लिए पीलभीत मंडी में करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. EVM मशीनों की निगरानी और सुरक्षा को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा ये इंतज़ाम किया गया था. लेकिन वहां के कुछ उत्पाती बंदरों ने इन सीसीटीवी कैमरों पर हमला कर इन्हें तोड़ दिया. निर्वाचन आयोग ने इन बंदरों से निजात पाने के लिए वन विभाग का सहारा भी लिया. वनविभाग के द्वारा मंडी के चारोंओर बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए. लेकिन ये बन्दर किसी की पकड़ में नहीं आये.
बंदरों को धर पकड़ने के लिए अब निर्वाचन आयोग ने लंगूरी बंदरों का सहारा लिया है. मामलें को लेकर पीलभीत में चुनाव आयोग के अधिकारी पुलकित खरे ने बताया की अब मंडी में अंदर लंगूरी बंदरों को लाया गया है. ताकि मंडी में मौजूद उपकरणों का बचाव किया जा सके.