Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Chunav 2022: बंदरों ने तोड़े 50 CCTV कैमरे तो EVM की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने लिया लंगूरों का सहारा

UP Chunav 2022: बंदरों ने तोड़े 50 CCTV कैमरे तो EVM की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने लिया लंगूरों का सहारा

UP Chunav 2022 नई दिल्ली, UP Chunav 2022 उत्तर प्रदेश के पीलभीत में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग बंदरों से सुरक्षा के लिए लंगूरों का सहारा लेता नज़र आया. उत्तरप्रदेश के पीलभीत में सुरक्षित ढंग से चुनाव करवाने के लिए अब निर्वाचन आयोग की समस्या बढ़ती नज़र आ […]

UP Chunav 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2022 18:17:30 IST

UP Chunav 2022

नई दिल्ली, UP Chunav 2022 उत्तर प्रदेश के पीलभीत में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग बंदरों से सुरक्षा के लिए लंगूरों का सहारा लेता नज़र आया.

उत्तरप्रदेश के पीलभीत में सुरक्षित ढंग से चुनाव करवाने के लिए अब निर्वाचन आयोग की समस्या बढ़ती नज़र आ रही है. जहां 23 फरवरी को होने वाले मतदान पर अब बंदरों का साया नज़र आ रहा है.

बंदरों को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे

दरअसल पीलभीत में 23 फरवरी में होने वाले मतदान के लिए पीलभीत मंडी में करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. EVM मशीनों की निगरानी और सुरक्षा को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा ये इंतज़ाम किया गया था. लेकिन वहां के कुछ उत्पाती बंदरों ने इन सीसीटीवी कैमरों पर हमला कर इन्हें तोड़ दिया. निर्वाचन आयोग ने इन बंदरों से निजात पाने के लिए वन विभाग का सहारा भी लिया. वनविभाग के द्वारा मंडी के चारोंओर बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए. लेकिन ये बन्दर किसी की पकड़ में नहीं आये.

निर्वाचन आयोग ने लिया लंगूरों का सहारा

बंदरों को धर पकड़ने के लिए अब निर्वाचन आयोग ने लंगूरी बंदरों का सहारा लिया है. मामलें को लेकर पीलभीत में चुनाव आयोग के अधिकारी पुलकित खरे ने बताया की अब मंडी में अंदर लंगूरी बंदरों को लाया गया है. ताकि मंडी में मौजूद उपकरणों का बचाव किया जा सके.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत