Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उप्र निकाय चुनाव : तैयारीयों में जुटे अखिलेश, इस विधायक से जेल में करेंगे मुलाकात

उप्र निकाय चुनाव : तैयारीयों में जुटे अखिलेश, इस विधायक से जेल में करेंगे मुलाकात

कानपुर : इस समय उत्तर प्रदेश की जमीन पर समाजवादी पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. मैनपुरी उपचुनाव में की ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व की एनर्जी हाई है. समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य और नेता अभी से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट […]

Akhilesh Yadav Irfan Solanki
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 18:00:32 IST

कानपुर : इस समय उत्तर प्रदेश की जमीन पर समाजवादी पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. मैनपुरी उपचुनाव में की ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व की एनर्जी हाई है. समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य और नेता अभी से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

जेल में पूछेंगे हाल-चाल

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए सपा को मिली जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. जहां आने वाली 20 दिसंबर को अखिलेश यादव कानपुर जाएंगे. यहां वह कानपुर जेल में बंद पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से ख़ास मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव इरफान सोलंकी से करीब डेढ़ घंटे तक बात करेंगे. गौरतलब है कि इरफान सोलंकी जमीन कब्जा करने के मामले में जेल में बंद है.

वरिष्ठ नेताओं में थी नाराज़गी

निकाय चुनाव से पहले अखिलेश यादव का इरफान सोलंकी से मिलना डैमेज कंट्रोल की तैयारियों को दिखा रहा है. गौरतलब है कि विधायक सोलंकी के प्रकरण में अब तक अखिलेश यादव का कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे कई सपाइयों को अंदरखाने मलाल है कई बार कार्यकर्त्ता इसपर चर्चा भी करते रहते हैं.

 

खुद मिलने जाएंगे अखिलेश

हालांकि इस पूरे प्रकरण में रिपोर्ट देने के लिए सपा मुखिया ने विधायकों की टीम को यहां भेजा था। अब डैमेज कंट्रोल के लिए अखिलेश यादव खुद जिला जेल आकर विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ अखिलेश यादव महानगर इकाई के निवर्तमान उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर के यहां भी जाएंगे. पार्टी के कुछ वरिष्ठजनों में इस बात को लेकर अब तक आक्रोश रहा है जो इस मुलाकात के बाद शांत हो सकता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव