Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: दुख की घड़ी में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है… आजम खान से मुलाकात के पहले बोले अजय राय

UP: दुख की घड़ी में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है… आजम खान से मुलाकात के पहले बोले अजय राय

लखनऊ: सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा पाने के बाद सीतापुर जेल में बंद हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय उन्हें अपना समर्थन देने सीतापुर जेल जा रहे हैं. राय ने सीतापुर रवाना होने से पहले मीडिया से […]

(आजम खान-अजय राय)
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2023 13:23:50 IST

लखनऊ: सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा पाने के बाद सीतापुर जेल में बंद हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय उन्हें अपना समर्थन देने सीतापुर जेल जा रहे हैं. राय ने सीतापुर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा है कि आजम खान मजबूत नेता हैं. सरकार उनके पीछे पड़ी हुई है. इस दुख और कष्ट की घड़ी में अपना समर्थन देने के लिए हम सीतापुर जेल जा रहे हैं.

प्रशासन जो भी चाहे, हम वहां जाएंगे

सीतापुर जेल प्रशासन द्वारा आजम से मिलने की अनुमति न मिलने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि जो भी हो हम वहां जाएंगे. सपा की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनसे मिलने जा रहा हूं. इस दुख की घड़ी में हर कोई उनसे मिलना चाहता है. आजम साहब 10 बार विधायक रहे हैं उन्होंने समाज के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है. बता दें कि सपा ने कहा है कि ये सब करने से कांग्रेस के पाप नहीं धुल जाएंगे.

मुस्लिम वोट बैंक के सवाल पर ये कहा

अजय राय से जब पूछा कि गया क्या मुस्लिम वोट बैंक की वजह से आप आजम खान से मिलने जा रहे हैं, इसपर कांग्रेस प्रदेश प्रमुख ने कहा कि वो इंसानियत के नाते जेल में बंद वरिष्ठ सपा नेता से मिलने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही यह बात कह रहा हूं कि कांग्रेस मुसलमानों का पुराना घर है. कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रही है.

यह भी पढ़ें-

UP Politics: आजम खान से अजय राय की मुलाकात से पहले राजनीति तेज, अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया आरोप