Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP में भारी बारिश से 22 लोगों की मौत! मौसम विभाग ने दी चेतावनी

UP में भारी बारिश से 22 लोगों की मौत! मौसम विभाग ने दी चेतावनी

लखनऊ : भले ही भारत में अब मानसून अपनी आखिरी अवस्था में हो लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भारी बारिश से कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और यह सिलसिला जारी है. यही हाल है उत्तरप्रदेश का जहां के कई इलाके अब तक जलमग्न हैं. इस दौरान मौसम विभाग ने भी […]

weather forecast, IMD predicts
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2022 14:09:33 IST

लखनऊ : भले ही भारत में अब मानसून अपनी आखिरी अवस्था में हो लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भारी बारिश से कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और यह सिलसिला जारी है. यही हाल है उत्तरप्रदेश का जहां के कई इलाके अब तक जलमग्न हैं. इस दौरान मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दी है कि शनिवार यानी 17 सितंबर को भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत में मानसून का कहर

मानसून के जाते-जाते भी उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश जारी हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश से जनजीवन व्यापक स्तर पर प्रभावित हुआ है. यूपी में भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 22 लोगों की जान जा चुकी है. लखनऊ में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से भी मलबे में दबकर नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. बारिश के कारण यूपी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत के कोई संकेत नहीं हैं.

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण यूपी, बिहार और उत्तराखंड के कई जिलों में इस तरह की भारी बरसात देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के कारण तापमान तो गिरा है लेकिन इससे मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में आज यानी शनिवार, 17 सितंबर को भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि उत्तर भारत में मानसून की यह स्थिति 20 सितंबर तक बनी रहेगी. इस समय बारिश को लेकर प्रदेश में 48 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना