Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ भगदड़: 50 से ज्यादा एंबुलेंस मरीजो को लेकर जा रही अस्पताल, सामने आया वीडियो

महाकुंभ भगदड़: 50 से ज्यादा एंबुलेंस मरीजो को लेकर जा रही अस्पताल, सामने आया वीडियो

प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर हुए हादसे में 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। भगदड़ की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और 50 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल रवाना हुईं।

maha kumbh 2025, maha kumbh stampade
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2025 08:54:31 IST

प्रयागराज: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर हुए हादसे में 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं घटना स्थल से लगातार वीडियो सामने सामने आ रहे है, जिस देख घटना की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

50 से ज्यादा एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक, संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे अचानक भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए, जिन्हें पीछे से आ रही भीड़ ने कुचल दिया। भगदड़ की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और 50 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल रवाना हुईं।

पीएम मोदी ने ली घटना की जानकारी

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। भगदड़ के बाद प्रशासन ने अखाड़ों से अपील की कि वे अमृत स्नान के लिए संगम न जाएं। इसके बाद संतों और महंतों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी 13 प्रमुख अखाड़े मौनी अमावस्या के दिन संगम स्नान नहीं करेंगे। घटना के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग अपनों को ढूंढते नजर आ रहे हैं। प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहा है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़, किसकी लापरवाही के कारण हुई घटना? महिला ने दी जानकारी