महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच, इसरो ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें प्रयागराज की आधारभूत संरचना दिखाई दे रही है।
संगम नगरी में हो रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने भारतीय सैटेलाइट का इस्तेमाल कर महाकुंभ की तैयारियों से लेकर गंगा स्नान तक की तस्वीरें शेयर की हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में करीब 5 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसरो ने अत्याधुनिक ऑप्टिकल सैटेलाइट और राडारसैट का इस्तेमाल कर तस्वीरें ली हैं।
इन टाइम सीरीज तस्वीरों में प्रयागराज परेड ग्राउंड को देखा जा सकता है, जो 6 अप्रैल 2024 को महाकुंभ शुरू होने से पहले ली गई हैं। इसके बाद 22 दिसंबर 2024 की तस्वीर है, जब वहां विकास कार्य चल रहे हैं और फिर आखिरी तस्वीर 10 जनवरी 2025 की है, जब वहां भारी भीड़ उमड़ी है।
ये तस्वीरें महाकुंभ मेले में विशाल बुनियादी ढांचे के निर्माण को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों में अस्थायी टेंट सिटी और नदी पर पुलों का निर्माण दिखाया गया है।
उत्तर प्रदेश प्रशासन महाकुंभ मेले में दुर्घटनाओं और भगदड़ को कम करने के लिए भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है। अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में नए शिवालय पार्क का निर्माण भी देखा जा सकता है।
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज 2025 का आज यानी बुधवार (22 जनवरी) को दसवां दिन है। अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।
आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अभी चार बड़े शाही स्नान होने बाकी हैं। महाकुंभ में अगले प्रमुख स्नान की तिथियां 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी हैं।
यह भी पढ़ें :-