Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद का नामांकन आज, पिता अवधेश की मौजूदगी में भरेंगे पर्चा

मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद का नामांकन आज, पिता अवधेश की मौजूदगी में भरेंगे पर्चा

मिल्कीपुर उप-चुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान की टक्कर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद से होगी। बता दें कि अजीत प्रसाद को समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

Awdhesh Prasad
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2025 05:00:51 IST

मिल्कीपुर/लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर यूपी की सियासत गर्म है। इस बीच आज यानी बुधवार को मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पिता अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। 2024 में अयोध्या से सांसद बनने के बाद अवधेश ने ये सीट छोड़ दी, जिसके बाद यहां पर अब उपचुनाव हो रहा है।

बीजेपी ने इस नेता को दिया टिकट

बीजेपी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि चंद्रभानु पासवान की गिनती मिल्कीपुर के बड़े दलित नेताओं में होती है। चंद्रभानु और उनकी पत्नी दोनों जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं।

पूर्व विधायक का टिकट काटा

भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा के उप-चुनाव में दिग्गज नेता गोरखनाथ बाबा का टिकट काट दिया। मालूम हो कि गोरखनाथ बाबा 2017 से 2022 तक मिल्कीपुर के विधायक थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अयोध्या-फैजाबाद के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद को मात दी थी। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश ने उन्हें शिकस्त दे दी थी।

योगी के लिए नाक का सवाल!

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मिल्कीपुर की सीट नाक का सवाल बन गई है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी की पूरे देश में जितनी किरकिरी हुई थी, उसके बाद अब पार्टी हर कीमत पर मिल्कीपुर की सीट जीतना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी ने यहां से अपने पुराने उम्मीदवार को बदल दिया है।

Tags

up news