Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रिश्ता हुआ शर्मसार, शादी के 23 दिन बाद मामा संग फरार हुई दुल्हन, दुल्हे को भेजा मैसेज कहा- काटकर ड्रम में भर देंगे!

रिश्ता हुआ शर्मसार, शादी के 23 दिन बाद मामा संग फरार हुई दुल्हन, दुल्हे को भेजा मैसेज कहा- काटकर ड्रम में भर देंगे!

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक दुल्हन शादी के 23 दिन बाद दूल्हे को छोड़कर अपने ही मामा के साथ भाग गई है और पति तो धमकी दे रही है कि काटकर ड्रम में भर दिया जाएगा.

Latest Uttar-pradesh Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2025 17:58:44 IST

 Uttar pradesh News : उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक दुल्हन शादी के 23 दिन बाद दूल्हे को छोड़कर अपने ही मामा के साथ भाग गई। दुल्हन का कहना है कि अगर पति ने शिकायत भी की तो उसकी हत्या कर लाश टुकड़ों में काटकर अटैची में भरकर ठिकाने लगा दिया जाएगा।

पति का आरोप भागी हुई पत्नी धमका रही

पति का आरोप है कि पत्नी ने उसे धमकी भरे मैसेज किए हैं। जिसमें उसने कहा कि तेरी हत्या कर लाश को अटैची में भरकर फेंक दिया जाएगा। पति ने आरोप लगाया है कि दुल्हन ससुराल से 25 हजार कैश और डेढ़ लाख रुपये के गहने लेकर फरार हुई है। उसने धमकी दी है कि मेरठ का ड्रम कांड याद है ना, मेरा पीछा किया या किसी से शिकायत की तो तुम्हारा मर्डर कर लाश के टुकड़े कर दूंगी, फिर अटैची में डाल दूंगी। किसी को पता भी नहीं लगेगा। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

मामा के साथ भागी भांजी

युवती की शादी ज्योतिबा फुले नगर के एक मुहल्ला बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 मार्च को हुई थी। 8 अप्रैल को नवदंपति अपने स्वजन के साथ गजरौला में मां ललिता देवी पर लगने वाले मेले में दर्शन करने के लिए आए थे। इसी मेले से विवाहिता परिजनों को गच्चा देकर गायब हो गई। काफी तलाश की लेकिन कुछ पता ही नहीं चला है। कुछ दिन बाद पता चला कि विवाहिता अपने मायके में रहने वाले मामा के साथ भाग गई है। साथ ही दोनों के फोन भी बंद बताएजा रहे हैं।

मामले की सुनवाई नहीं

पीड़ित पति ने थाने में शिकायत कर आरोप लगाया है कि अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। मंगलवार को पीड़ित युवक मीडिया के सामने आकर बताया कि उसकी पत्नी शादी के 23 दिन बाद गायब हुई और वह अपने मामा के साथ चली गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है।  विवाहिता और दूसरा व्यक्ति दोनों ही बालिग हैं, फिर भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : मां से कहा आकर मिलता हूं, आतंकवादियों की गोलियों से नीरज की आवाज हमेशा के लिए थम गई