लखनऊ : कुछ समय पहले हर्षा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. एक बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि हर्षा रिछारिया की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.
हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बता रही हैं कि उनका फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं और उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। हर्षा का कहना है कि अगर आपको किसी भी तरह से ऐसा कोई मैसेज मिले तो प्लीज उन्हें बताएं।
हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “आप सभी मुझे हर्षा रिछारिया के नाम से जानते हैं. लेकिन अब सबसे बड़ी बात ये है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर मेरे नाम से हजारों फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं. जब तक ये फर्जी अकाउंट थे, मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन अब मामला थोड़ा ज्यादा हो गया है, क्योंकि अब इन फर्जी आईडी के जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मेरा सिर्फ एक अकाउंट है, जिस पर मैं ये वीडियो अपलोड कर रहा हूं. इसके अलावा मुझे कोई और अकाउंट या आईडी नहीं पता है.” e
View this post on Instagram
हर्षा ने आगे कहा, “अगर आपको कोई मैसेज, क्यूआर कोड या कोई डोनेशन मांगता है तो कृपया उनकी रिपोर्ट करें या उनका स्क्रीनशॉट लेकर मुझे भेजें। ताकि मैं उन सभी को इकट्ठा कर सकूं और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकूं।” वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अगर कोई मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बनाता है और मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करके मुझे बदनाम करने के लिए आपसे पैसे मांगता है तो कृपया इसकी रिपोर्ट करें और मुझे स्क्रीनशॉट भेजें। ताकि हम ऐसे धोखेबाज लोगों को जेल भेजकर सबक सिखा सकें। हर हर महादेव।”
यह भी पढ़ें :-