Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Elections 2022: पीली साड़ी वाली मैडम का बदला अंदाज़, साड़ी छोड़ इस नए गेटउप में आई नज़र

UP Elections 2022: पीली साड़ी वाली मैडम का बदला अंदाज़, साड़ी छोड़ इस नए गेटउप में आई नज़र

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022:  2019 के लोकसभा चुनाव के समय एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार यह महिला पोलिंग अफसर चर्चा में आ गई हैं. इस पोलिंग अफसर का नाम है रीना […]

UP Elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2022 20:45:43 IST

UP Elections 2022:

उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022:  2019 के लोकसभा चुनाव के समय एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार यह महिला पोलिंग अफसर चर्चा में आ गई हैं. इस पोलिंग अफसर का नाम है रीना द्विवेदी. लखनऊ निवासी रीना द्विवेदी इस बार राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर काउंटिंग कराएंगी.

पीली साड़ी वाली महिला ने बदला अपना अवतार

Inkhabar

पिछली बार पीली साड़ी में नजर आने वालीं रीना द्विवेदी इस बार अलग ही अवतार में दिखीं, इस बार साड़ी छोड़ उन्होंने जीन्स अपना लिया है. पिछले चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थी और इनकी यह पीली साड़ी वाली सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई था. इस बार रीना द्विवेदी ने वेस्टर्न लुक अपनाया है, वेस्टर्न ड्रेस और सन गॉगल्स लगाए रीना द्विवेदी ने कहा कि मैंने पिछली बार पीली साड़ी पहनी थी, इस बार लुक थोड़ा चेंज किया, यह बदलाव होते रहना चाहिए. अब रीना द्विवेदी की ये नई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें रीना द्विवेदी, लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं.

इस बार पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी को मोहनलालगंज में मतदान के काम में लगाया गया है. मंगलवार को ईवीएम मशीन लेकर चुनावी ड्यूटी में पहुंची रीना द्विवेदी ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में पोलिंग पार्टी के साथ अपनी ड्यूटी पर रवाना हो गईं.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा