Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक्सप्रेस-वे पर जिस हाथी का वीडियो अखिलेश ने शेयर किया था, उसके महावत को पुलिस ने भेजा जेल

एक्सप्रेस-वे पर जिस हाथी का वीडियो अखिलेश ने शेयर किया था, उसके महावत को पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ, हाल ही में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हथिनी देखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब खबर आ रही है कि उसके महावत को जेल भेज दिया गया है. वहीं हथिनी की जिम्मेदारी दूसरे महावत को सौंप दी गई है. बता दें कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 29 जुलाई को एक हथिनी दिखी थी, जिसका […]

elephant on agra expressway
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2022 20:49:18 IST

लखनऊ, हाल ही में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हथिनी देखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब खबर आ रही है कि उसके महावत को जेल भेज दिया गया है. वहीं हथिनी की जिम्मेदारी दूसरे महावत को सौंप दी गई है. बता दें कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 29 जुलाई को एक हथिनी दिखी थी, जिसका वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो गया था. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ये वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में एक्सप्रेस-वे पर एक हथिनी टहलती नज़र आ रही थी, अब इसी वीडियो के बाद हथिनी के महावत को जेल भेज दिया गया है.

क्या है हथिनी के वीडियो का मामला

दरअसल, बीते दिनों आगरा एक्सप्रेस-वे पर जो हथिनी दिखी थी. उसका नाम अनारकली बताया गया है, अब हथिनी को लेकर महावत रामकिशन लखनऊ जा रहे थे. जब वे एक होटल में खाना खा रहे थे, तब हथिनी एक्सप्रेस-वे पर निकल गई. हथिनी 4 किमी तक एक्सप्रेस-वे पर चलती थी, इस दौरान एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था और इस सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया था.

अधिकारियों को इसकी खबर लगी, तो मौके पर पहुंच कर महावत से लाइसेंस मांगा गया, उस समय महावत के पास लाइसेंस नहीं था. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हथिनी को महावत बिना परमिशन लखनऊ लेकर जा रहे थे.

महावत को हिरासत में भेजा गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हथिनी और महावत को पकड़कर वन विभाग की दुबग्गा वन रेंज भेजा गया था, इसके बाद मामला कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें हाथिनी करुणा शंकर अवस्थी नाम के शख्स की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक करुणा शंकर अवस्थी की ओर से उनके बेटे कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वे भी जरूरी कागज़ात नहीं दिखा पाए, जिसके बाद इस मामले में महावत रामकिशन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं हथिनी को उन्नाव के रहने वाले दूसरे महावत देशराज को सौंप दिया गया है, जो अब उसकी देखभाल करेंगे.

 

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन