Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामले में अजय राय का भाजपा पर तंज, कही ये बात

UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामले में अजय राय का भाजपा पर तंज, कही ये बात

लखनउ: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द मामले में अजय राय ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया था और सरकार को विपक्ष के दबाव में झुकना पड़ा. अजय राय ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान […]

Ajay Rai
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2024 18:22:58 IST

लखनउ: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द मामले में अजय राय ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया था और सरकार को विपक्ष के दबाव में झुकना पड़ा. अजय राय ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प्रयागराज और लखनऊ में पेपर लीक का मुद्दा उठाकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का साथ दिया था. अब सवाल है कि पेपर लीक करनेवालों के घर पर क्या योगी सरकार बुलडोजर चलाएगी?

अजय राय का पीएम मोदी से सवाल

आपको बता दें कि 17 और 18 फरवरी को राज्य के 75 जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी. वहीं दो दिनों की परीक्षा के दौरान करीब 244 सॉल्वर पकड़े गए. आजमगढ़ में सॉल्वर को बैठाने वाले आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं युवक की आत्महत्या का मामला कन्नौज में भी सामने आया था. बेरोजगारी से तंग आकर 25 वर्षीय ब्रजेश पाल ने खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले उसने अपने डिग्रियों को आग में जला दिया था. वहीं अजय राय ने खुदकुशी मामले में पीएम मोदी से भी सवाल पूछा. अजय राय ने कहा कि आत्महत्या करने वाले युवक के घर क्या पीएम मोदी जाएंगे?

पल्लवी पटेल की भी सरकार से है मांग

आपको बता दें कि योगी सरकार ने 6 महीनों के भीतर सिपाही भर्ती की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय किया है. वहीं नेता पल्लवी पटेल ने योगी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. पल्लवी पटेल ने कहा कि 6 महीने की अवधि पर विश्वास करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए देरी भी क्या नाइंसाफी है. पल्लवी पटेल ने कहा कि पेपर लीक की घटना को अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा होगा Exam