Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नए साल का आयोजन करने से पहले देख लें उत्तर प्रदेश पुलिस के ये निर्देश

नए साल का आयोजन करने से पहले देख लें उत्तर प्रदेश पुलिस के ये निर्देश

लखनऊ : देखते ही देखते नया साल आ गया जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह और नए साल के जश्न को लेकर उत्तर प्रदेश ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं. यदि आप भी नए साल पर हुड़दंग मचने की सोच रहे हैं तो जरूरी है […]

new year party UP police
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2022 22:24:54 IST

लखनऊ : देखते ही देखते नया साल आ गया जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह और नए साल के जश्न को लेकर उत्तर प्रदेश ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं. यदि आप भी नए साल पर हुड़दंग मचने की सोच रहे हैं तो जरूरी है आप एक नज़र नए साल पर लागू होने वाले इन नए नियमों पर भी डाल लें.

हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने अपने निर्देश में कहा है कि नए साल के दिन भीड़ वाले इलाकों में हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं शराब पीकर गाडी चलाने वालों पर भी पुलिस सख्त रहेगी. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किए हैं.

महिलाओं के लिए बधाई सुरक्षा

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया, ‘नए साल का त्योहार पूरी सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए ये सुनिश्चित करने के िये मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों में बताया गया है कि भीड़ वाली जगहों पर हुड़दंग नहीं की जानी चाहिए, ड्रिंक एंड ड्राइविंग की जांच की जाएगी.’इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा. सभी जगहों पर पुलिस कर्मी तैनात होंगे और 1 जनवरी को सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.’

कानपुर में भी कसी कमर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने नए साल के जश्न को देखते हुए प्लान तैयार किया है. पुलिस द्वारा कोई खलल ना पैदा हो इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि हर चौराहे पर आज और कल जबरदस्त सतर्कता बरते जाने का प्लान बनाया गया है. सीसीटीवी कैमरों से अराजकता फैलाने वालों पर निगरानी रहेगी. ज्ञात हो कि इस बार कानपुर में नए साल के मौके पर 18 जगहों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार