Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: आयोध्यावासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट से संतों में नाराजगी, जानें क्या कहा

UP: आयोध्यावासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट से संतों में नाराजगी, जानें क्या कहा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के नतीजे से आयोध्या की सीट पर बीजेपी को जोरदार झटका लगा है, यहां से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने बेहतर जीत दर्ज की है. उनको 5,54,289 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले है. सपा प्रत्याशी 54,567 वोट से जीत गए. अयोध्या की सीट पर बीजेपी हार […]

Lok Sabha Chunav Result 2024
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2024 16:01:03 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के नतीजे से आयोध्या की सीट पर बीजेपी को जोरदार झटका लगा है, यहां से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने बेहतर जीत दर्ज की है. उनको 5,54,289 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले है. सपा प्रत्याशी 54,567 वोट से जीत गए. अयोध्या की सीट पर बीजेपी हार हुई है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों के लिए आक्रोश भरा पोस्ट लोग कर रहे हैं.

रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का हारना अयोध्यावासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश भरा पोस्ट से अब संतों में नाराजगी देखने को मिल रही है. संत समाज का कहना है कि अयोध्या की विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को जीत हासिल हुई है, लेकिन फैजाबाद लोकसभा में चार अन्य विधानसभा वह हारे हैं. ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को चिंतन करने की जरूरत है.

पोस्ट पर भड़के दिनेशचार्य

सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों के खिलाफ पोस्ट को लेकर जगतगुरु राम दिनेशचार्य ने नाराजगी व्यक्ति की है. उनका कहना है कि ऐसा पोस्ट उचित नहीं हैं. बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को अपनी हार का खुद से चिंतन करना बहुत जरूरी है. वह अयोध्या विधानसभा से जीते हैं, लेकिन फैजाबाद की अन्य विधानसभा से वह क्यों हारे. इसके लिए चिंतन करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया