Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सैयद वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10,000 रुपये, कहा- जो मुसलमान समर्थन नहीं करते वे पाकिस्तान चले जाएं

सैयद वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10,000 रुपये, कहा- जो मुसलमान समर्थन नहीं करते वे पाकिस्तान चले जाएं

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की बात करते हुए मंदिर बनाने के लिए रुपये दान किए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर यहां तो क्या साउदी अरब में बनेगा.

UP Shia Central Waqf Board Chief Saiyyad Wasim Rizvi donates 10,000 for Ram Mandir
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2018 19:47:43 IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का समर्थन करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने मंदिर राम मंदिर निर्माण के लिए 10 हजार रुपये दान में दिए. मंदिर निर्माण का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा अगर मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या सऊदी अरब में बनेगा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का मुकदमा जीतने से ज्यादा जरूरी हिंदू भाईयों का दिल जीतना है.

साथ ही उन्होंने आतंकियों के शव उनके परिवार को वापस ना देने के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये सरकार का अच्छा फैसला है क्योंकि मुसलमानों सहित समाज के सभी लोगों का मानना है कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता, तो उनके मरने के बाद शवों का धार्मिक रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकियों को मारे जाने के बाद उनके शवों को समंदर में फेंक देना चाहिए.

अयोध्या दौरे पर पहुंचे रिजवी रविवार को राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपा दास के जन्मोत्सव में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कहा कि रिजवी ने कहा कि मुसलमानों को अयोध्या में मस्जिद की कोई जरूरत नहीं है. जो मुसलमान इसके समर्थन में नहीं हैं वे पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमानों की रोटी ही राम जन्म भूमि और बाबरी विवाद से चल रही है, ऐसे लोग हिंदुस्तान में आग लगाने के ख्वाब देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी की हत्या कराना चाहते हैं RSS और नितिन गडकरी- शेहला रशीद, केंद्रीय मंत्री बोले- करेंगे कानूनी कार्रवाई

श्रीश्री रविशंकर बोले- जाति आधारित आरक्षण ज्यादा दिन नहीं चलेगा, विद्रोह हो जाएगा

 

Tags